इंदौर: बाइक पर घूमते नजर आए सारा अली और विक्की कौशल, वायरल हुईं फोटो

author-image
एडिट
New Update
इंदौर: बाइक पर घूमते नजर आए सारा अली और विक्की कौशल, वायरल हुईं फोटो

इंदौर. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में इन दिनों लुक्का-छुपी 2 (Lukka-chuppi 2) फिल्म की शूटिंग (Shooting) चल रही है। वहीं बॉलीवुड अभिनेताओं के शहर में होने के चलते इन दिनों फैन्स में काफी उत्साह नजर आ रहा है। बता दें कि शूटिंग के लिए इन दिनों अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) शहर इंदौर में है।

इंदौर में फिल्म की शूटिंग

प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में इन दिनों लुक्का-छुपी 2 की शूटिंग की जा रही है शूटिंग में शामिल होने के लिए अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान पिछले कई दिनों से इंदौर में हैं। फिल्म की शूटिंग शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में की जा रही है। जिसमें मुख्य तौर पर सराफा राजवाड़ा बड़ा रावला छतरीपुरा सहित अन्य क्षेत्र शामिल है। फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने पसंदीदा अभिनेता की एक झलक पाने के लिए फैंस हर रोज शूटिंग वाली जगहों पर पहुंच रहे हैं।

वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

बता दें कि रविवार के दिन फिल्म कुछ सीन्स की शूटिंग इन्दौर शहर के नन्दलालपुरा क्षेत्र में की गई। जिसमें विक्की और सारा दोनों बाईक पर एक सीन शूट करते हुए नजर आए। विक्की कौशल और सारा अली खान बाजार में घूमते हुए भी नजर आए। विक्की कौशल और सारा अली खान के बाजार में घूमने और शूटिंग के वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वहीं दोनों फिल्मी सितारों की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ भी लगातार उमड़ती नजर आ रही है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh Social Media shooting Lukka Chuppi 2 vicky kaushal Indore sara ali khan